Krishnamurthy Jyotish Pur Aadharit Phalit Sutra कृष्णमूर्ति ज्योतिष पर आधारित फलित सूत्र (Hindi) by Rajesh Saxena

ज्योतिष शस्त्र एक विज्ञान है क्योकि विज्ञान की तरह ज्योतिष भी नियमो के आधार पर कार्य करता है। जिस प्रकार विज्ञान मे नित नये अनुसन्धान होते रहते है उसकी प्रकार ज्योतिष शस्त्र मे लगातार अनुसन्धान चलते रहते है। ऐसा ही एक अनुसन्धान दक्षिण भारत के महान ज्योतिष मार्तण्ड श्री के॰ एस॰ कृष्णमूर्ति जी ने किया था। वैसे तो उनकी यह नयी ज्योतिष पद्धति भारतीय ज्योतिष के प्राथमिक सिद्धान्त पर ही आधारित थी, परंतु उन्होने अपने ही अयनांश का का प्रयोग किया, जो लहरी अयनांश से लगभग 6 कला कम है। इसे केपी अयनांश कहा जाता है। इस पद्धति मे उन्होने किसी ग्रह के नक्षत्र स्वामी तथा उपनक्षत्र स्वामी पर विचार करने पर विशेष बल दिया है। किसी विशेष भाव के मुख्य कारक ग्रह, उसके नक्षत्र स्वामी तथा उसके उपनक्षत्र स्वामी पर आधारित उनकी यह अनूठी पद्धति हमे सर्वाधिक यथार्थ परिणाम देती है।
इस पुस्तक का निर्माण आपको कृष्णमूर्ति ज्योतिष पर आधारित फलित सूत्रो को सरल शब्दो मे समझाने के लिये किया गया है।
पुस्तक के मुख्य बिन्दु निम्न है –
ज्योतिष की समान्य जानकारी
कृष्णमूर्ति ज्योतिष पद्धति का परिचय
कृष्णमूर्ति ज्योतिष के सामान्य नियम
भाव कारकत्व
ग्रह कारकत्व
राहू केतू की भूमिका
वक्री ग्रह
शाशक ग्रह (Ruling Planet)
घटना घटित होने का समय
गोचर
मुख्य विचारणीय भाव
फल कथन के मुख्य सोपान
शिक्षा का विश्लेषण
विवाह का विश्लेषण
नौकरी तथा व्यवसाय का विश्लेषण
विदेश यात्रा विचार
कुछ मुख्य घटनाये तथा निर्णयात्मक भाव
पुनर्फ़ु योग

Also Review

Easy way to learn KP-Natal Astrology by Kanak B Bosmia

Easy Way to Learn KP Theory of Short Prediction by Kanak B Bosmia

Easy Way to Learn KP Rules and Bhava Significations: KP Astrology Reference Book by Kanak B Bosmia

Easy Way to Learn K P Muhurat by Kanak B Bosmia

Easy way to learn KP Horary Astrology by Kanak Kumar Bosmia

Jyotish Abhigyan by Chandrakant R Bhatt and Kanak Kumar Bosmia

Easy way to learn KP: KP Relationship Method (KPRM) by Kanak Kumar Bosmia

Prashna Jyotish by Chandrakant R Bhatt and K B Bosmia

Easy Way To Learn KP Birth Time Rectification by Kanak B Bosmia

K.P. Muhurat: Unique Technique in KP by Kanak B Bosmia

Horoscopes and Diseases by Chandrakant R Bhatt

Further Lights on Nakshatra Chintamani by Chandrakant R Bhatt

Nakshatra Chintamani by Chandrakant R Bhatt

K P Navratnamala Series 1 to 3: Compilation of Articles on Krishnamurti Padhdhati (KP) by Kanak Kumar Bosmia