Book Of Nishaniya (Hindi) by Rohit Sharma
लाल किताब जैसे पवित्र ग्रंथ को हम लोग दूषित करने में लगे हुए है। इस ग्रंथ को समझने की जगह हम लोग इसमें से मतलब की बातें उठा कर अपनी जेबें गरम कर रहे है। हम सभी ने देखा होगा के कोई लाल किताबी जब हमारी कुंडली देखता है तो हमें हैरान करने वाली बातें बता देता है, जैसे आपके घर में कहा पे रसोई है, आपके घर में किसकी आँखें ख़राब है, आके परिवार में किसी की 2 शादियाँ हुई है आदि। हम लोग उसकी बातों से बहुत प्रभावित हो जाते है और उसको एक देवता समझ बैठते है। वो हमें शर्त लगा के कहता है के मैं जो कह रहा हू वो सही है। पर क्या वो ज्योतिषी शर्त लगा कर ये भी कह सकता है के आपके आने वाले भविषया में ऐसा ही होगा? आपको जो मैं उपाय बता रहा हूँ वो 100% काम करेगा?
नही, बिलकुल नही क्यूँकि आने वाला कल किसी की निशानियां या शर्तों पे नही चलता। कल और क़िस्मत किसी की दासी नही है। पर जो भी हो ऐसे ज्योतिषियों की मीठी मीठी बातें सुनकर हम सब चकित ओर प्रभावित हो जाते है, और जिन ज्योतिषियों को मालूम नही के यह सब कैसे होता है और पर्दे के पीछे का क्या खेल है वो इधर उधर भटकते रहते है। कुछ ज्योतिषी इस लाल किताब की निशानियां को बिना लाल किताब पड़े ख़रीदना चाहते है। क्यूँकि माखन सभी को चाहिए पर मेहनत कोई नही करना चाहता।इसी चक्कर में ये ज्योतिषी अपने लाखों रुपए ज्योतिषी सम्मेल्लनो में लगा कर वह से निशानियां ख़रीदते है। मुझे पता चला है कि ये निशानियां आमतौर पर 1 लाख से ऊपर में बिकती है या यूँ कहे के 1 निशानियां को 500 रुपए में बेचा जात है।
मेरे फ़ेस्बुक पेज पर लोग जब मुझे प्रशन करते है के यह बातें क्या किसी किताब में लिखी है या ये कौनसी किताब में से आप निकाल कर लिख रहे है तो मुझे हँसी आ जाती है। क्यूँकि इसकी कोई किताब है ही नही। मैं जो भी अपने फ़ेस्बुक पेज पे लिखता हूँ वो मेरे ख़ुद के अनुभव और लाल किताब का ज्ञान है। अगर आप भी लाल किताब को ध्यान से पढ़ेंगे, प्रेम से पढ़ेंगे और हर कुंडली को ही नही हर कुंडली वाले को भी समझने की कोशिश करेंगे तो आप भी ऐसी निशानियां बना सकते है। मेरी आप सब से यह ही सलाह है के आपको लालकितब को ध्यान से समझना और पड़ना चाहिए। बिना लाल किताब पड़े और समझे निशानियां के सर पे अपना धंधा चलाना सबको ख़तरे में डालना होगा और नीम हकीम ख़तरे जान होगा। सो आप सब को लाल किताब को अच्छे तरीक़े से पढ़ना और समझना चाहिए।
अगर आप दिल से लाल किताब पढ़ते है तो आप को किसी से भी निशानियां ख़रीदने की ज़रूरत नही होगी। आप ख़ुद ही अनेको प्रकार की निशानियां बना सकते हैं। परंतु हर किसी का अपना ज्ञान होता है, और हमें एक दूसरे से ज्ञान अवश्य साँझा करते रहना चाहिए। बाक़ी निशानियां के लिए आप अपने नज़दीकी रिश्तेदार मित्रों की कुंडली देख कर और उनकी ज़िंदगी को ग़ौर से देख कर ऐसी निशानियां बना सकते हैं। अगर आपने लाल किताब दिल से पढ़ी है तो आपको ख़ुद इस बात का एहसास होने लगेगा के निशानियां तो लाल किताब से ख़ुद ब ख़ुद निकलती है।
पर हम मनुष्य बड़ी संकुचित सोच के है, हम सब लोग लेना तो जानते है परंतु देना कोई नही जानता। मैने सबके कल्याण के लिए अपने पेज पे हज़ारों निशानियां लिखी, यहाँ तक के कई तो मुझे ख़ुद को भी याद नही। जो भी मेरे ज़हन में आता था या समझ लगता था लिख देता था। मैं आप सब तक अपना ज्ञान और लाल किताब की महानता पहुँचाना चाहता था। पर अफ़सोस के मेरी निशानियां को लोगों ने आगे हज़ारों रुपए में बेचा।
तो मैने सोचा के क्यूँ ना इस ज्ञान को आम लोगों तक सही तरीक़े से पहुँचाया जाए। क्यूँ ना इस निशानियां की काली और कड़वी सच्चाई से पर्दा उठाया जाए। बस इसी को पूरा करने के लिए मैने ये किताब लिखी है। इसमें 12 ग्रहों की निशानियां और 2 ग्रहों की निशानियां भी लिखी गई है। इस किताब में जो निशानियां है वो मैने आजतक किसी भी बुक या facebook पेज पर नही लिखी।यह निशानियां बहुत ही महतवपूर्ण है। जब निशानियां पक्की हो जाती है तो वो बैटिंग बन जाती है।जैसा के मैने कहा के निशानियां एक अनुभव है महीनो सालों की तपस्या है।
Also Review
Graho Ki Nishaniyan ग्रहों की निशानियां (Hindi) by Rohit Sharma
Nazm E Jyotish नज़म ऐ ज्योतिष (Hindi) by Rohit Sharma (2020)
Lal Kitab Amrit लाल किताब अमृत (in Hindi) by Rohit Sharma
A Journey Through Nakshatras by Rohit Sharma
Lal Kitab Ke Totke Avam Upay लाल किताब के टोटके व उपाय (Hindi) by C M Srivastav
Lal Kitab by Ambika Prasad Parashar
Lal Kitab Plus (Part 2) by Manoj Kumar
Lal Kitab Plus (Part 1) by Manoj Kumar
Lal Kitab in Vedic Astrology by Saket Shah
Lal Kitab Aur Vastu लाल-किताब और वास्तु (Hindi) by Pandit Krishan Ashant
Lal Kitab: Saral Achuk Totke Evam Upay लाल किताब सरल अचूक टोटके एवं उपाय (Hindi) by Rajesh Anand
Lal Kitab- Mool Siddhant Aur Totke लाल किताब-मूल सिद्धान्त और टोटके (Hindi) by O P Verma
Red Book of Astrology: The Book of Basics (Lal Kitab Astrology) by Vardhan Sharma
Lal Kitab लाल किताब 1952 (Hindi) of Pandit Roopchand Joshi by Vineet Nagpal
Lal Kitab (Laal Kitaab) 1942 in Hindi by Pt Roopchand Joshi
Lal Kitab (Laal Kitaab) 1952 in Hindi by Pt Roopchand Joshi (All 3 Volumes)
Lal Kitab (1952) Volume 3 – (Hindi) by Pandit Roopchand Joshi
Lal Kitab (1952) Volume 2 – (Hindi) by Pandit Roopchand Joshi
Lal Kitab (1952) Volume 1 (Hindi) by Pandit Roopchand Joshi
Grahon Ke Rup Aur Prabhav ग्रहों का रूप और प्रभाव (Hindi) by Pandit Krishan Ashant
Lal Kitab : Paitrik Dosh लाल किताब पैतृक दोष (Hindi) by Pandit Krishan Ashant
Trik Bhavno ki Gaatha त्रिक भवनों की गाथा (Hindi) by Amrita Preetam and Pandit Krishan Ashant
Lal Kitab of Astrology by U C Mahajan
Lal Kitab by Radhakrishna Shrimali
Lal Kitab (Hindi) by Arun K Bansal
Lal Kitab ke Farman 1939 लाल किताब १९३९ by Haresh Pancholi