Nakshatra Jyotish: Cuspal Interlinks and Sub Sub Theory (Hindi) by S K Anil

यह पुस्तक मेरे गुरु श्री एस पी खुल्लर जी द्वारा विकसित ” कस्पल इंटेरलिंक्स एंड सब सब थ्योरी ” अर्थात ” नक्षत्र ज्योतिष ” पध्दति पर आधारित है l इस पुस्तक में अत्याधुनिक विकसित ( क्षणों के आधार पर ) जन्म समय शोधन पध्दति के साथ – साथ सभी बारह भावों तथा सूर्यादि ग्रहों को , उप उप नक्षत्रों तक विभाजित कर ग्रहों तथा प्रत्येक भावों के द्वारा जातक के जीवन में घटित होने वाली लगभग सभी संभावित घटनाओं के आश्वासन या प्रॉमिसेस ज्ञात करने की विधियों को विस्तार से लिखा गया है l इसके अतिरिक्त दशा एवं गोचर सिद्धान्तों द्वारा फलादेश की विधियों का विस्तार से विश्लेषण किया गया है l इस पुस्तक में घटनाओं के लिए दशा साधन की विधि मुख्य रूप से दी गई है l मैं आशा करता हूँ कि मेरा यह प्रयास पाठकों के लिए लाभकारी होगा l

 

Sarvatobhadra Chakra Phaladesh सर्वतोभद्र चक्र फलादेश (Hindi) by S K Anil

Key to Learn Sub Cuspal Intelinks Theory (KP Astrology) by S P Khullar

True Astrology – Kalamsa and Cuspal Interlinks (KP Astrology) by S P Khullar

True Astrology – Basic & Traditional Concepts by S P Khullar

Your True Horoscope Rectification by S P Khullar

Advertisement